कोंडागांव: जिले में राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु नामांकन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित
कोंडागांव। कार्यालय कलेक्टर (जिला बाल संरक्षण ईकाई) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों हेतु राज्य शौर्य पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष भी इस पुरस्कार के लिए 06़ वर्ष से 18 वर्ष (घटना दिनांक को) के बालक/बालिकाओं के द्वारा किये गये शौर्य संबंधी कार्य हेतु नामंकन आमंत्रित किये गए है। इसके अलावा शौर्य संबंधी यह घटना 1 जनवरी 2018 से 31 दिसम्बर 2018 के मध्य घटित होनी चाहिए तथा आवेदन के साथ प्रमाणित दस्तावेज जैसे-जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र, एफ0आई0आर0 अथवा पुलिस डायरी, पासपोर्ट साईज का फोटो, समाचार पत्रों की कतरने (जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ हो) संलग्न किया जाना होगा। इस संबंध में निर्धारित आवेदन प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर (जिला बाल संरक्षण ईकाई) महिला एवं बाल विकास विभाग “सखी” सेंटर के पीछे, पुराना जिला पंचायत जिला-कोण्डागांव से कार्यालयीन समय में दिनांक 30 दिसम्बर 2018 तक निःशुल्क प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008