खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लावारिस लोगों के वैक्सीनेशन पर ध्यान देना जरुरी: तिवारी It is necessary to pay attention to the vaccination of unclaimed people: Tiwari

भिलाई/ भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज तिवारी ने कोरोना से बचाव के लिए लावारिस लोगों के वैक्सीनेशन को जरुरी बताया है। उन्होंने वैक्सीनेशन शिविर लगाते समय भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव का भी आरोप लगाते हुए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने निगम आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास बड़ी संख्या में लावारिस और बेघर बार लोग रहते हैं। इनमें से अनेक के पास पहचान साबित वाले दस्तावेज नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाने में अड़चन आ रही। जब तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता तब तक कोरोना से जंग जीत पाना मुश्किल है। इसलिए नियम कायदे को शिथिल कर लावारिस और बेघर बार घुमंतू लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाना जरुरी है। तिवारी का आरोप है कि वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाने में सेक्टर 2 के वार्ड  50 के भाजपा पार्षद जे श्रीनिवास सहित सभी भाजजपा पार्षद वाले वार्डों की उपेक्षा की जा रही है।  भाजपा पार्षदों के वार्ड में वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर में पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं रखी जा रही है। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जनहित में कराये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य को बेहतर व्यवस्था और पूरी गंभीरता के साथ संपादित कराने का आग्रह निगम आयुक्त से ज्ञापन के माध्यम से किया है।

Related Articles

Back to top button