छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम कर्मचारी घर-घर जाकर दे रहे हैं टेमीफॉस दवाई और ब्लीचिंग

बहते नाली में दवाई न डालें दवाई, कूलर में केवल दो बूंद डालें दवाई

 

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा वेक्टर जनित एवं जल जनित रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए घर-घर टेमीफॉस और ब्लीचिंग का पाउडर का वितरण निगम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इस कड़ी में 27 जून को महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा दवाई वितरण का शुभारंभ गंजपारा और आजाद वार्ड से करायी गई थी। गंजपारा और आजाद वार्ड में 1100 घरों में दवाई का वितरण किया गया है तथा आपापुरा और ब्राम्हण पारा में 650 घरों में दवाई बांटी गई है। शेष बचे घरों में भी दवाई का वितरण निरंतर निगम स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा हैं। किसी भी व्यक्ति विशेष को कोई परेशानी व समस्या इस संबंध में हो या जानकारी लेनी हो तो वे निगम स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि 27 जून से डेंगू महामारी की रोकथाम के लिए महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर के मार्गदर्शन गंजपारा और आजाद वार्ड से दवाई वितरण की शुरुआत की गई । गंजपारा वार्ड में पुलिस लाईन, जीवन प्लाजा के पीछे, सत्तीचैरा गंजपारा आदि क्षेत्र में टेमीफॉस, और ब्लीचिंग का पाउडर का वितरण किया गया। इसी प्रकार आजाद वार्ड के चांदमारी डिपरापारा संतोषी मंदिर के पास, उत्कल नगर, बंशी डिपरा, सूर्योदय नगर के निवासियों को दवाई का वितरण कर उन्हें बताया गया है कि ब्लीचिंग पाउडर से आस-पास गीला जगह व गंदगी भाग में छिडक़ाव कर साफ-सफाई रखें तथा जहॉ पानी जमा हो जहॉ मच्छर पनपने की संभावना हो कूलर, गड्डा वहॉ के पानी में दो बूंद दवाई डालें, तथा कूलर के पानी को दो घंटे बाद खाली करें। उन्होंने निवासियों को बताये कि यह जहर है इसे खाद्य पदार्थ खाने-पीने और बच्चो से दूर सुरक्षित ठंडा स्थान पर रखें। इस दवाई को बहते पानी नाली में न डालें।

Related Articles

Back to top button