डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमपुरा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव Guru Purnima festival celebrated at DAV Chief Minister Public School Dharampura

*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमपुरा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव*
स्वामी दयानंद सरस्वती जी के चित्र पर प्राचार्य श्री मनोज शंकर द्वारा माल्यार्पण कर गुरु पूजन की परंपरा प्रारंभ की गई. यह तिथि महर्षि वेदव्यास को समर्पित की गई है. आषाढ़ पूर्णिमा का यह दिन गुरु जनों को समर्पित है ,और यह दिन हमें गुरुओं के प्रति श्रद्धा व निष्ठावान रहने एवं जीवन मूल्यों के आदर्शों पर चलने का मार्गदर्शन करता है. प्रथम गुरु के रूप में माता का स्थान भी उच्चतर है. मानव जीवन में श्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें गुरु की आवश्यकता होती है ,और इसलिए भारत की संस्कृति में गुरु को भगवान तुल्य माना है, वैदिक परंपराओं का पालन करते हुए डीएवी विद्यालय धररमपुरा में यज्ञ हवन करते हुए गुरुओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया गया. संस्कृत शिक्षक धनपाल चौधरी द्वारा हवन का प्रारंभ ओम एवं गायत्री मंत्र उच्चारित कर किया गया. वैदिक मंत्रों के उच्चारण से एवं महामृत्युंजय मंत्र शांति पाठ के साथ शिक्षक नरेंद्र चंद्राकर उमेश सोनी योगेश जायसवाल मीना सिन्हा आदि की उपस्थिति में यज्ञ प्रार्थना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.