एसीबी की बड़ी कार्यवाही शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ACB’s big action Joint Director and Accountant of Education Department arrested red handed taking bribe
एसीबी की बड़ी कार्यवाही शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही की है एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक और लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है शिकायत मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है।
एसीबी ने जिन अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है उन्हें रायपुर लोक शिक्षण संचनालय के संयुक्त संचालक एनके अग्रवाल शामिल है जिन्हें 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है पदांकन परिवर्तन करने की avj में उन्होंने पैसों की मांग की थी लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी फिर पेंशन बाड़ा रायपुर में छापा मार कार्यवाही की गई।
लेखापाल 15000 रिश्वत लेते पकड़ा गया
इसके अलावा बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ में लेखापाल रतराम बंजारे को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया है एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है लेखापाल बीईओ कार्यालय में पदस्थ है पूर्व वीडियो पीके शर्मा के बेटे से जीपीएफ जी आई एस ग्रेजुएटी और मेडिकल क्लेम निकालने के एवज में 2 लाख 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी बेटे ने एसीबी से शिकायत की जिसके बाद छापे मारकर वाही कर 15 हजार नगद रिश्वत लेते पकड़ा गया। दोनों रिश्वतखोर के खिलाफ अपराध दर्ज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा अपराध पंजीबद्ध किया है जिसके खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी है जांच में मिले तथ्यों के आधार पर ही एसीबी आगे की कार्यवाही करेगी।