खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कद छोटा है डिलवरी नहीं हो सकती कह कर किया मेकाज रेफर-उप स्वास्थ्य केंद्र में हुई डिलवरी, The stature is small, the delivery cannot be done by saying that Mekaz refer-delivery took place in the Deputy Health Center

उपस्वास्थ्य केंद्र लेदा में पदस्थ स्टाफ नर्स ने कराई डिलवरी

102 के कर्मी निभा रहे है ईमानदारी से अपनी ड्यूटी सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्राम जांगरपाल की निवासी 19 वर्षीय संगीता को पहला बच्चा होना था उसने पूरे समय अस्पताल चेकअप करवाया कल रात में अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुसपाल में भर्ती कराया जहां पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा  संगीता का कद कम है डिलवरी नहीं हो सकता है ऑपरेशन करना पड़ेगा कहकर मेकाज रेफर कर दिया गया जिसे लगभग 10 बजे 102 एम्बुलेंस से मेकाज ले जाया जा रहा था संगीता की स्तिथि सामान्य थी तो उसके परिजनों ने उसे पुनः उनस्वास्थ्य केंद्र लेदा में चेकअप करवाया जिसे देखकर वहां पदस्थ स्टाफ नर्स अनीता नाग ने सामान्य डिलवरी होने की बात कही जिसके बाद संगीता को लेदा में भर्ती कराया गया उसके पश्चात संगीता ने रात्रि में लगभग ढाई किलो की एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया,किसी प्रकार की समस्या सामने आने पर पुनः मेकाज ले जाने की स्तिथि में 102 एम्बुलेंस के पायलट बोटीराम एवं एमटी सागर सिन्हा ने रातभर उपस्वास्थ्य केंद्र में ही रहने का निर्णय लिया व बाहर रहकर इंतजार किया डिलवरी पश्चात  स्टाफ नर्स अनीता नाग ने बच्चे एवं मां की स्तिथि खतरे से बाहर बताई तब दोनों कर्मी वहाँ से वापस आये ।ज्ञात हो कि पूर्व में जांगरपाल की ही एक प्रसूता ने इसी प्रकार से डिलवरी में लापरवाही के चलते अपना पहला बच्चा खो दिया था ।ग्रामीणों का कहना है कि देर रात आने वाले अधिकांश मामले में अस्पताल से मेकाज या जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है जिसके कारण अचानक आई इस परिस्थितियों से  हम परेशान हो जाते हैं

 

Related Articles

Back to top button