Uncategorized
*जूनून ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट हरियर विद्यालय के तहत बेमेतरा के चार स्कूलों को किया चयनित*
बेरला*:- जूनून ग्रुप द्वारा पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने हेतु वृक्षारोपण के साथ ही उसके देखभाल का कार्य भी क्षेत्र में सक्रिय तौर पर जारी है | पिछले कुछ वर्षो क़ी भांति इस वर्ष भी अपने प्रोजेक्ट हरियर विद्यालय के तहत बेमेतरा जिले में चार
विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें आनंदगांव, बेरला ,सोंढ एवं गोंड़गिरी विद्यालय में वृक्षारपण कार्य किया जाएगा जिसके तैयारी में जूनून ग्रुप के कार्यकर्ता अभी से जुड़ चुके हैं | जिसमें प्रमुख रूप से श्री रमेश यादव जी (संस्थापक) श्री शंकर सिन्हा जी (सहसंस्थापक) शेखर सिन्हा,जितेंद्र यादव,रविन्द्र राजपूत,तेजेस्वर ध्रुवे, भावेश यादव, छबी ध्रुवे, मुकेश यादव, हेमलाल यादव आदि शामिल है जिनके द्वारा बहरहाल पूर्वमाध्यमिक विद्यालय गोड़गिरी में लगभग १२० पौधा लगाने की तैयारी क़ी गई है |