पारधी गिरोह के 2 अपचारी बालक समेत 4 शातिर उठाईगिरे पुलिस की हिरासत में
दुर्ग – मोबाइल व्यापारी के यहां कलेक्शन एजेंट से उठाईगिरी करने वाले बदमाश पारधी गिरोह के शातिर उठाईगिरे निकले। यह बदमाश चटाई बेचने के नाम पर भिलाई आए और यहां उठाईगिरी की पहली घटना की, लेकिन भागने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए । इस गिरोह में शामिल दो अपचारियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। जिन्होंने पीड़ित के बैग से रुपये निकालकर अपने साथियों को दिए थे ।
बता दें कि गुरुवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे बाजार चौक उतई के निधि मोबाइल में पहुंचे मोबाइल व्यापारी के कलेक्शन एजेंट मो. जाहिद उठाईगिरी का शिकार हो गया था । घटना के बाद दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का सुराग मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी और कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चार आरोपियों में दो अपचारी बालक हैं। इनके अलावा दो आरोपी नादेश पारधी उर्फ दनदन और रिंकू पवार को पकड़ा गया है । सभी आरोपी मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले बताये जा रहे हैं। आरोपितों के कब्जे से उठाईगिरी की राशि 48 हजार 900 रुपये भी बरामद किया गया है। सभी आरोपित चटाई बेचने के बहाने छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए थे। कुछ दिन पहले आरोपितों ने डोंगरगढ़ में डेरा डाला था और वहां से दुर्ग जिले में आए थे। इस गिरोह की महिलाओं ने धमधा नाका और जेवरा सिरसा रोड पर डेरा डाला हुआ था।
राजीव शर्मा, एसडीओपी पाटन ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपित फन पारधी जनजाति के हैं। इनका मुख्य पेशा ही अपराध करना है। पूछताछ में आरोपितों ने कोई और जुर्म तो कबूल नहीं किया, लेकिन पूरी आशंका है कि इन्होंने डोंगरगढ़ में भी अपराध किया होगा। डोंगरगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया गया है।