छत्तीसगढ़राजनीतिक

मुख्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महंगाई के विरोध में शामिल हुए लोगों से पूरा लबालब रहा।

 

 

*महंगाई के विरोध में कवर्धा कांग्रेस का प्रहार*

*कबीरधाम कांग्रेस ने निकाली विशाल साइकल रैली*

*कांग्रेस मय हुआ कवर्धा शहर*

*पूरा दिनकार्यकर्ताओं से रहा लबालब शहर*

 

 

पूरे भारत देश में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू हो गया है, कबीरधाम जिले मे ही जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता से लेकर प्रदेश भर के नेता एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हो रहे हैं, इसी कड़ी में 16 जुलाई को कवर्धा मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी चंदन यादव सम्मिलित होने पहुंचे। आयोजन इतना विशाल रहा कि पुरा कवर्धा मुख्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महंगाई के विरोध में शामिल हुए लोगों से पूरा लबालब रहा।

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव, जिला प्रभारी थानेश्वर पाटिला, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, सहित सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्षों सभी जिला प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों, कार्यक्रताओं एवं आमजन ने पुरा नगर में डी जे में केंद्र सरकार के करतूतों से संबंधित गाना बजाकर साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

साथ ही सभी ने मोदी सरकार के विरोध में देश की हालात बयां करते हुए बैलगाड़ी में बैठकर नगर भ्रमण करते हुए केंद्र सरकार के गलत नीतियों और फैसलों की वजह से देश 50 साल पीछे चले जाने का आरोप लगाया।

 

*चंदन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि*

यह लड़ाई भारत माता की आन बान शान की लड़ाई है कोई माता अपने पुत्र को तकलीफ में देखकर खुश नहीं रह सकती ऐसे ही भारत माता के सुपुत्र देश के मजदूर किसान और आम जनता केंद्र की मोदी सरकार के गलत नियमों गलत फैसलों और गरीब विरोधी कानूनों के बोझ तले दबे जा रही है हमारी यह आवाज उन्हीं शोषित लोगों के समर्थन में है क्योंकि जब तक देश के किसान मजदूर और आम इंसान खुश नहीं है महंगाई बेरोजगारी जैसे समस्याओं से तकलीफ में है तब तक भारत मां भी खुश कैसे रह सकती हैं इसीलिए केंद्र सरकार को उनके इन गलत नीतियों एवं फैसलों को रोकने हेतु उनका विरोध किया जाना अत्यंत आवश्यक है देश में आज पेट्रोल डीजल घरेलू गैस इंधन और खाद्य सामग्रियों के मूल्य बेतहाशा बढ़ चुके हैं केंद्र की मोदी सरकार अपने गलत नीतियों से लगातार देश की जनता का शोषण कर रहे हैं और ऐसा केवल इसलिए की मोदी सरकार को केवल चुनाव से एवं सत्ता से मतलब और ववो इसके लिए कुछ पूंजी पतियों का सहयोग लेता है जिन के हित को ध्यान में रखकर ही वह नियम कानून बनाता है जिससे आमजन की समस्याएं बढ़ जाती हैं।

 

*इसी कड़ी में जिला प्रभारी थानेश्वर पाटीला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि*

देश लगभग दो भागों में विभाजित होने के कगार पर है, एक पूंजीपति वर्ग और दूसरा गरीब वर्ग क्योंकि देश के आम जनता लगातार महंगाई के बोझ तले दबे जा रहा है और आय का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा और कोरोना संक्रमण काल के लॉक डाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वर्ग यही हैं क्योंकि इससे छोटे दुकानदार एवं व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है लाखों लोगों की नौकरियां एवं दुकान व्यापार सब बंद हो चुके हैं जनता खुद को असहज महसूस कर रही है क्योंकि ऐसी स्थिति में भी केंद्र की सरकार गलत नीतियों के आधार पर देश में महंगाई बढ़ाकर आमजन के जिंदगी में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न कर दिए हैं यदि अब सही फैसले नहीं लिए गए और यदि देश में आवश्यक वस्तुओं की महंगाई को कम नहीं किया गया तो इस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता और हम कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा होने नहीं देंगे इसके लिए हम लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर उसको घेरेंगे और इसके लिए हमें क्यों न हमें दिल्ली तक जाना पड़े हम केंद्र में भी जाकर उसके सामने धरना कर उनको अपनी बात मानने पर विवश कर देंगे।

 

*पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी केंद्र को घेरने में कहां पीछे हटती*

उन्होंने सभा एवं मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने में मस्त हो चुका है वो हिटलर की तरह एक तानाशाही सरकार बन चुका है उनको आमजन मजदूर वर्ग एवं किसानों के दर्द भरी पुकार से तनिक भर फर्क नहीं पड़ रहा है वह लगातार आमजन विरोधी कानून बनाकर जनता को शोषित किया जा रहा है या फिर ऐसा है की मोदी से देश संभल नहीं पा रहा जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और डॉलर के मुकाबले में रुपया का लुढ़कना एवं देश के लोगों का आर्थिक तंगी से जूझ ना इस बात को स्पष्ट करता है कि केंद्र सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

*साथ ही जिसके नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी*

उन्होंने प्रेस एवं मीडिया के साथियों के साथ ही अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह तो केवल अभी शुरुआत मात्र है, अभी तो केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन केवल हमने अपने जिला मुख्यालय में संकेतिक तौर पर किया है यदि केंद्र सरकार देश में महंगाई को कम नहीं कर देता और देश की आम जनता को उनकी मांगों से संतुष्ट नहीं कर देता तब तक यह आंदोलन यह प्रदर्शन नहीं रुकेगा हम लगातार देश की आमजन की आवाज बनकर मोदी सरकार के कानों में गुंजेगे हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक इनकी जन विरोधी नीतियों एवं सोच को जड़ से उखाड़ कर ना फेंक दें यह हमारी केंद्र सरकार को चेतावनी है कि वह अपनी व्यवस्था में सुधार कर महंगाई कम कर आमजन को राहत दे नहीं तो हम अपने सभी साथी कार्यकर्ताओं सहित केंद्र में उनके निवास तक पहुंच कर उन्हें अपने आंदोलनों के माध्यम से घेर कर अपनी बात मानने पर मजबूर कर देंगे अन्यथा देश के आमजन के माध्यम से केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगें।

 

कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा एवं शहर अध्यक्ष मोहित महेश्वरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सफल आयोजन के लिए हम जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम को बहुत-बहुत बधाई देते हैं, उनके आभार व्यक्त के साथी कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई।

Related Articles

Back to top button