सट्टा पट्टी लिखते युवक पकड़ा गया
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तखतपुर- थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौक के पास पुलिस ने सट्टापट्टी लिखते युवक को पकड़ा। उसके पास से 260 रुपये नगदी सहित मोबाइल जब्त किया गया। उक्त मामले में आरोपित युवक के खिलाफ धारा 4 जुआ एक्ट व 151 के तहत कार्रवाई की र्गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरेला निवासी उत्तरा गड़रिया पिता विष्णु गड़रिया तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र के मंडी चौक में एक पान ठेला का संचालन करता है। इसकी आ़ड़ में सट्टापट्टी लिख रहा था। तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित ठेले मे बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। इस पर तखतपुर पुलिस की टीम वहां पहुंची और आरोपित युवक को सट्टा पट्टी के साथ रंगे हाथ पकड़ी। पुलिस ने युवक के पास से 260 रुपये नगद व एक नग मोबाइल जब्त किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117