Uncategorized

किसान नेता योगेश तिवारी के एसडीम कार्यालय घेराव के ऐलान के बाद, जवान सूर्य को मिली जमानत

बेमेतरा, किसान नेता योगेश तिवारी ने सेना के जवान सूर्या चौहान को जमानत नहीं मिलने पर एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था । इस ऐलान के बाद गुरुवार को जवान सूर्या को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है । किसान नेता ने कहा कि छुट्टी पर आए सेना के जवान सूर्या चौहान को झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया गया । जवान के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है । जवान को 5 दिनों तक जेल में रखा गया । सत्ता पक्ष के दबाव में जानबूझकर सेना के जवान को ज़मानत के प्रकरण को रोका गया । जवान के जेल में रहने के दौरान किसान नेता ने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया था । वे लगातार जवान के परिवार के संपर्क में रहे । अब सेना के जवान को जमानत मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है । किसान नेता ने कहा कि जवान सूर्य और उनके परिवार के जज्बे को सलाम है । बेमेतरा विधानसभा का हर नागरिक जवान सूर्या के साथ हुए अन्याय की लड़ाई में उनके साथ है ।

Related Articles

Back to top button