बेमेतरा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां नविवाहित पत्नी की उनके ही पति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी , वही हत्या के बाद खुद को पुलिस के हवाले भी कर दिया A heart-wrenching incident has come to light in Bemetara district where the newly married wife was killed by her own husband with a sharp weapon, after the same murder, he also handed himself over to the police.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210714-WA0029.jpg)
बेमेतरा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां नविवाहित पत्नी की उनके ही पति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी , वही हत्या के बाद खुद को पुलिस के हवाले भी कर दिया ।
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा बेमेतरा :- बेमेतरा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां नविवाहित पत्नी की उनके ही पति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी , वही हत्या के बाद खुद को पुलिस के हवाले भी कर दिया ।
बताया जा रहा है दोनों की शादी 3 माह पहले ही हुआ था जिसके बाद से पति पत्नी में अक्सर आपसी विवाद होते रहता था । पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था । आज सुबह दोनों में उसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर पति रामचरण साहू ने पास में रखें धारदार हथियार बौसला से पत्नी पर हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हत्या के बाद से ही पति ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है मामले की जांच में जुट गई है ।
बाईट 1 :- डी एस बर्मन ( SDPO )
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395