छत्तीसगढ़

शिक्षक एल बी को भी मिलेगा समयमान व वैटेज का लाभ नवीन शिक्षक संघ ने कराया शासन का ध्यान आकृष्ट

-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू,कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी व प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार जांजगीर जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी रफीक अली विक्रान्त साहू ज्योति सक्सेना सुमनलता यादव ने जानकारी दिया है 1 नवम्बर 2020 को दो वर्ष पूर्ण कर चुके लगभग 16000 शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में 30 दिसम्बर 2020 को प्रदेश के रायपुर,कवर्धा,बस्तर,राजनांदगांव,दुर्ग,सरगुजा,सूरजपुर,मुंगेली,
जांजगीर,कोरिया,धमतरी,गरियाबंद,महासमुंद सहित समस्त जिलो में सचिव व संचालक शिक्षा विभाग छ. ग.शासन के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दो सूत्रीय मांग को प्रमुखता से रखा था जिसमे पहला मांग राज्य शासन द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का 1 नवम्बर 2020 को संविलियन करने के बाद आठ वर्ष पूर्ण करने के पश्चात 2018 से संविलियन प्राप्त समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रतिवर्ष एक वार्षिक वेतन वृद्धि वेटेज लाभ प्रदान कर वेतन का निर्धारण करने व दूसरा प्रमुख मांग शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की निर्धारण करने की मांग को प्रमुखता से रखा था जिस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए समस्त सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग छत्तीसगढ़ व समस्त जिला शिक्षाधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर शिक्षक एलबी संवर्ग को नियमो के प्रावधान के अंतर्गत वेटेज व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने कहा है,
तीनो प्रदेश पदाधिकारियों ने आगे कहा है कि उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ द्वारा भले ही प्रतिलिपि में  अन्य संगठन के नाम से जारी किया है लेकिन सत्य यही है कि वेटेज व समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक एलबी संवर्ग को वेतन भुगतान  की मांग सिर्फ और सिर्फ नवीन शिक्षक संघ द्वारा ही रखा गया है,
इस सम्बंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ के जारी पत्र व 30 दिसम्बर 2020  को नवीन संघ द्वारा सौपे गए मांग पत्र को एक साथ समस्त सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग छ. ग. व समस्त जिला शिक्षाधिकारी को जल्दी ही सौपकर वेटेज व समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक एलबी संवर्ग को वेतन भुगतान करने की दो सूत्रीय मांग को जल्दी ही लागू करने की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button