पुरानी पेंशन योजना लागू करने के समर्थन में स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने किया वृक्षारोपण Stars of Tomorrow Welfare Society did tree plantation in support of implementation of old pension scheme
पुरानी पेंशन योजना लागू करने के समर्थन में स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने किया वृक्षारोपण।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर बाजार आधारित एनपीएस योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी “पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” थीम के साथ पुरानी पेंशन बहाली का अभियान चलाया जा रहा है जिसके समर्थन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत सक्रिय रहने वाली संस्था “स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” ने “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के तहत इस वर्ष के द्वितीय चरण में सांचीपुरम कालोनी में नीम, करंज, गुलमोहर, कदम जैसे छायादार 11 पौधे रोपित किये साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्री गार्ड लगाया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि देश के 60 लाख व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख एनपीएस कर्मियों के द्वारा “पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ” थीम के साथ पुरानी पेंशन बहाली अभियान का हम समर्थन करते हैं क्योंकि पर्यावरण के साथ ही भविष्य का संरक्षण भी आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था के पर्यावरण प्रभारी सूरज मंगलानी व कोमल चौबे ने कहा कि आज पूरी मानवजाति एक बड़ी एवं भयावह कोरोना वायरस महामारी के कहर से जूझ रही है और दुनिया ग्लोबल वार्मिंग जैसी चिंताओं से रू-ब-रू है। लोगों को पर्यावरण की अहमियत, इंसानों व पर्यावरण के बीच के गहरे ताल्लुकात को समझते हुए प्रकृति, पृथ्वी, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा।
इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, आशीष सोनी, दीपक जैन, मुकेश पांडेय, श्रेणिक पारख, नीलेश केशरवानी, गोखलेश सिंह, गौरव जैन, अनीश जैन, कोमल चौबे, सूरज मंगलानी, हरिओम सिंह, आशीष सिंह, रॉकी सलूजा, राहुल साहु, टीपू खान, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, श्रेयांश बैद, चित्रकान्त सिंह, वैभव ताम्रकार, पवन यादव, सुनील वाधवानी, रवि साहू, ब्रजकिशोर सिंह, व्यास सिंह, निहाल सिंह सहित पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।