किसान के फसल को बचाने माकरी में रोका छेका कार्यक्रम संपन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210709-WA0059.jpg)
।। किसान के फसल को बचाने माकरी में रोका छेका कार्यक्रम संपन्न ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती योजना किसान द्वारा रोपित फसल को बचाने के लिए गांव गांव में बेलगाम पशुओं एवं घरेलू मवेशियों को खेत खलिहान मे लगे फसल व थरहा को नुकसान से बचाया जा सके इस उद्देश्य से नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी कार्यक्रम के समर्थक रोका छेका कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किया गया है। जिसे माकरी के गौठान समिति के अध्यक्ष व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम रमाकांत शुक्ला के द्वारा बखूबी तैयारी पूर्वक कराया गया। इस कार्यक्रम की तैयारी छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल के मनसा अनुरूप पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर एवं नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कराया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला के द्वारा मैदान में स्थित देव पूजन, पशुओं का टीकाकरण, पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित औषधि का वितरण आदि कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष व महामंत्री रमाकांत शुक्ला, सरपंच श्रीमती सविता रामकुमार राय, उप सरपंच भारत कुमार, मिनीमाता स्व सहायता समूह से ईश्वरी डिंडोरे, कामिनी मनहर, अश्वनी, सरोज, राही चंद्रवंशी, फूलबाई, चिकित्सक दल में बी एल कौशिक सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी कुंडा, पन्नालाल कुर्रे परिचारक, कन्हैया लाल यादव परिचारक, अनिल जांगड़े एडीओ, पंचायत सचिव सरोज पटेल, चरवाहा पवन कुमार यादव, जयसिह चौहान, पटेल सिद्ध राम चंद्रवंशी, छोटू यादव, पुन्नी यादव के साथ ही साथ ग्राम माकरी के समस्त पंचायत प्रतिनिधि गण एवं ग्रामवासी गण उपस्थित रहकर हो रहे रोका छेका कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। अंत में गौठान समिति के अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित समस्त आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई, कार्यक्रम में अध्यक्ष शुक्ला के द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोका छेका से एक व्यक्ति का नहीं बल्कि ग्राम में निवासरत समस्त किसान भाइयों के फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा इसलिए रोका छेका कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना में से एक है इसे हम सब मिलकर अपने हित के लिए, अपने फायदे के लिए सफल बनाएं आज से और अभी से ही बेलगाम एवं पालतू पशुओं का उचित देखभाल कर खेत खलिहान में जाने से रोके कार्यक्रम का आभार उपसरपंच भारत कुमार ने किया ।।