कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए जांजगीर जिलाधीश श्री जितेंद्र शुक्ला के चचेरी बहन की शादी मयंक होटल जांजगीर में संपन्न Following the Corona guidelines, the marriage of the cousin of Janjgir Collector Shri Jitendra Shukla was held at Mayank Hotel Janjgir.

कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए जांजगीर जिलाधीश श्री जितेंद्र शुक्ला के चचेरी बहन की शादी मयंक होटल जांजगीर में संपन्न
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ
जांजगीर अभी जहां कोरोना संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है एवं शासन द्वारा समारोह पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं वहां पर लोगों के द्वारा प्रतिबंध उल्लंघन करते हुए विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं। एवं शासन द्वारा जुर्माना भी किया जा रहा है।
वहीं पर जांजगीर जिलाधीश श्री जितेंद्र शुक्ला जो अपनी कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपने परिवार के विवाह में पूरी कढ़ाई करते हुए कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए अपनी चचेरी बहन का विवाह संपन्न कराया 7 जुलाई को होटल मयंक जांजगीर में जिलाधीश श्री जितेंद्र शुक्ला के छोटे चाचा श्री सुरेश शुक्ला की छोटी बिटिया कुमारी भावना का जो जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड श्री जितेंद्र तिवारी पुराना चंदनिया पारा की भांजी है का विवाह संपन्न हुआ बिना बाजे गाजे के पूर्ण सादगी से 45 से 50 व्यक्तियों की उपस्थिति में कोरोना के समस्त नियमों का पालन करते हुए यह विवाह संपन्न हुआ। जहां पर स्वच्छता एवं मास्क एवम् सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। आज जहां लोगों के द्वारा लगातार को रोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है वहां ऐसे कर्तव्य परायण अधिकारी भी है जो शासन के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हैं और अपने रिश्तेदारों से भी करवाते हैं निश्चय ही जांजगीर के ऊर्जावान जिलाधीश श्री जितेंद्र शुक्ला के कार्यों से लोगों में भी शासन के निर्देशों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।