खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वेयरहाउसिंग अध्यक्ष वोरा ने बालोद क्षेत्र के गोदामों का किया दौरा, Warehousing President Vora visited the warehouses of Balod area

नियमित इंस्पेक्शन, सुरक्षित भंडारण के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने गुंडरदेही एवं बालोद स्थित वेयरहाउसिंग के गोदामों का दौरा कर गुंडरदेही स्थित 7200 एमटी एवं बालोद के 56000 एमटी क्षमता वाले गोदामों में उन्होंने वर्षा पूर्व फ्यूमिगेशन एवं साफ सफाई के साथ भंडारित स्कंध का भी निरीक्षण किया। बालोद जगतरा स्थित गोदाम में पहुंचने पर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्री वोरा को कैबिनेट दर्जा मिलने की खुशी में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष वोरा ने वहां पड़े स्क्रैप, पॉलीथिन एवं अपशिष्ट पदार्थों को देख कहा कि प्रदेश के हर गोदाम में नियमित रूप से इंस्पेक्शन टीम भेजी जाएगी जिससे गोदामों के आसपास स्वच्छ वातावरण की निगरानी एवं जरूरी चीजों की कमी दूर हो सके। आधुनिक, सुरक्षित एवं स्वच्छ भंडारण के संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने अध्यक्ष से नियमितीकरण एवं दवा छिड़काव के दौरान सुरक्षा उपकरणों की मांग की। श्री वोरा ने जगतरा में भंडारण प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी लेने के लिए विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि अन्न का एक एक दाना सुरक्षित रखने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए स्कंध के भंडारण के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने गुंडरदेही एवं जगतरा शाखा प्रबंधक से सभी तरह की आवश्यकताओं का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश देते हुए कर्मचारियों की सभी मांगों को क्रमबद्ध तरीके से पूरा करने आश्वस्त किया। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष के उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान भंडारगृह निगम की क्षमता में 2 लाख 50 हजार मेगा टन क्षमता बढ़ाने की दिशा में कार्य हुआ है साथ ही मध्य भारत का पहला एवं देश का तीसरा फ़ूड टेस्टिंग लैब एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रदेश को समर्पित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button