कांग्रेस ने चलाया महंगाई के विरोध में हस्ताक्षर अभियान, Congress launched a signature campaign against inflation
केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई से जनता का हाल हुआ बेहाल-विधायक वोरा
दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी व्दारा दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल के विशेष उपस्थिति में मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के विरोध में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस, दाल,तेल व अन्य घरेलू खाद्य पदार्थ आवश्यक सामानों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में पटेल चौक पेट्रोल पंप के पास विरोध प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
संबोधन में वेयर हाउस कारपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष विधायक अरूण वोरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेट्रोल को 100 के पार पहुंचाया बीजेपी सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में बार बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल.डीजल की कीमतों को रिकार्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रूपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रूपये प्रति लीटर होने के कगार पर है। आज गैस सिलेण्डर खाद्य तेल, दाल एवं अन्य घरेलू सामान सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में लगातार भारी वृद्धि होने से आम आदमी का जीवन मुश्किल में है, देश की भोली भाली जनता को ठगने का काम केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ऐसी कोई नीतियां नहीं जिससे आमजनता का सीधा लाभ पहुंच सकें। इस दौरान मदन जैन पार्षद, भोला महोबिया सत्यनारायण शेंगर, प्रवक्ता नासिर खोखर, कौशल किषोर सिंह, रामरतन जलतारे, अबरार पुंवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद व आभार प्रदर्षन प्रभारी फतेह सिंह सिंह भाटिया ने किया।
इस हस्ताक्षर अभियान में प्रमूुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, अब्दुल गनी, पार्शद श्रद्धा सोनी,नजहत परवीन, षकुन ढीमर, राजकुमार वर्मा, सरिता ताम्रकार, कुलदीप, नईम चौधरी अषोक मेहरा, आषीश तिवारी, हाजी ईस्माईल चैाहान, चन्द्रषेखर पारख, भुपेन्द्र सेन, समय लाल साहू, पदमा राजपूत, निखिल खिचरिया, अमीर अहमद,आनंद श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में कांग्रेसियों के साथ आम जनता विरोध प्रदर्षन में षामिल हई।