खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हरियर भिलाई, सुंदर भिलाई के तहत वृहदस्तर पर रोपे जाएंगे पौधे, Plants will be planted on a large scale under Harier Bhilai, Sunder Bhilai

आज 12 बजे वाहन शाखा में पौधारोपण कर वन होम वन ट्री अभियान होगा प्रारंभ

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए वृहदस्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। शहर के हर गली मोहल्ले, गार्डन, स्कूल, कॉलेजों सहित सड़क के किनारे हरियाली बढ़ाने वृहदस्तर पर पौधारोपण करने अभियान का 6 जुलाई को शुरूआत निगम प्रशासन द्वारा किया जाएगा। जिला प्रशासन के सहयोग से हरियर भिलाई, सुंदर भिलाई के लिए वन होम वन ट्री अभियान के तहत मंगलवार को निगम के सभी जोन कार्यालयों में आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए अपील करते हुए नि:शुल्क पौधा प्रदान किया जाएगा, जिसे वे अपने सुविधा अनुसार घर के आस पास रोपित कर पौधे का संरक्षण कर सके। मंगलवार को भिलाईनगर रेलवे स्टेशन के पास निगम के वाहन शाखा परिसर में दोपहर 12 बजे से होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में भिलाईनगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ. श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूर,े निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू व अन्य जनप्रतिनिधि के साथ निगम के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प है, निगम प्रशासन शहर के सभी संगठन, व्यापारी, एनजीओ, सामाजिक कार्यकताओं, स्कूल – कॉलेज प्रबंधन व आम नागरिकों से हर घर एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण के लिए अपील कर रहे हैं। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारी व जोन आयुक्तों को निर्देश दिए है कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अधिक से अधिक पौधारोपण तथा उनके संरक्षण का संकल्प नागरिकों को कराया जाए। भिलाई निगम क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से 6 जुलाई मंगलवार को भिलाईनगर रेलवे स्टेशन के पास निगम के वाहन शाखा में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वाहन शाखा में दोपहर 12 बजे पौधारोपण कर वन होम वन ट्री अभियान की शुरूआत की जाएगी।

निगम क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए नागरिकों ने पिछले साल लोगों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया था, इस बार भी सभी सामाज, स्वयंसेवी संस्थाओं के जगभागीदारी हरियाली को सहेजने के लिए अभियान को सफल बनाने के लिए निगम का अमला जुटा हुआ है। सभी वार्डों में लाउडस्पीकर के माध्यम से पौधों को रोपने के साथ ही इन्हें सहेजने के संबंध में भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। सभी जोन के अधिकारी लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे है, इस बार जोन कार्यालयों में 6 जुलाई को सुबह से होने वाले नि:शुल्क पौधा वितरण में ज्यादातर फलदार पौधे शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button