मोतीलाल वोरा ने किया संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन के रक्तदान शिविर का शुभारंभ
ढाइ सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान के बाद मिले प्रमाण पत्र के साथ वहां के सेल्फी जोन में लोग लेते रहे सेल्फी
भिलाई / संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन के द्वारा आज मानव एकता दिवस पर पूरे देश मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ढाई सौ से अधिक लागों ने बडे ही हंसी खुशी के साथ रक्तदान किया। फ़ाउंडेशन की दुर्ग भिलाई इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर 2 स्थित अयप्पा मंदिर मे काँग्रेस के राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा ने फीता काटकर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, अपने संछिप्त सम्बोधन मे श्री वोरा ने कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन का यह आयोजन काबिले तारीफ है, रक्तदान शिविर का होना समाज मे बहुत जरूरी है, बड़ी तादाद मे जरूरतमंद को रक्तदाता रक्त दान करने यहा पहुचे है, मै इस आयोजन के आयोजनकर्ता भजन सिंह निरंकारी कि टीम को धन्यवाद देता हूँ जो लगातार कई वर्षों से इस रक्तदान शिविर को आयोजित करते आ रहे है, कई बार देखा गया है कि रक्त के अभाव के कारण मनुष्य कि मौत भी हो जाती है, लेकिन संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन सत्संग के माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया है जो समाज मे एक अहम भूमिका के रूप मे देखा जा सकता है !
यहा यह बताना लाज़मी होगा कि आज का यह आयोजन निरंकारी मिशन के बलिदानी संतों की याद मे मनाया जाता है यहा पर रक्तदान देने वाले बड़ी संख्या मे पुरुष महिलयों के अलावा युवा साथियों ने भी रक्तदान किया, रक्तदान करके निकालने वाले प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण-पत्र के साथ सेलफ़ीज़ोन मे जाकर सेलफ़ी लेकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते नजर आये, आज के इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से उपस्थित लोगो मे भिलाई नगर विध्यक व महापौर देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, सीजू एनथोनी, गनी खान, मदन जैन, महात्मा रवि खांडे, सतपाल सैनी, इंद्रजीत निरंकारी, संदीप निरंकारी, राजेश गुप्ता, सविता निरंकारी, डॉ एस एल वर्मा, उमा शंकर, संती भटीजा, मंजीत निरंकारी, सुनीता निरंकारी, निकिता डिगर, लक्की अरोरा, वाय के सिंह, संजीत चक्रवर्ती, राकेश मिश्रा, शंकर सचदेव, संतोष सचदेव सहित बड़ी संख्या मे संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन के सभी सदस्य बड़ी संख्या मे मौजूद थे !