खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आउट रिच कार्यकर्म के तहत कोरोना पीड़ितों के घर घर पहुंच रहे कांग्रेसी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, और आउट रिच कार्यकर्म के जिला समन्वयक नासिर खोखर के मार्गदर्शन में   आउटरीच अभियान के तहत कोरोना से पीड़ित व दिवंगतों के परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद के निर्देश पर मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के इस अभियान के ब्लॉक समन्वयक कोरोना योद्धा अलख नवरंग व मुकेश राठी के द्वारा वार्ड नंबर 36 गंजपारा वार्ड के कोरोना योद्धा मुकेश पांडे व वार्ड नंबर 37 की कोरोना योद्धा सुश्री श्रद्धा सोनी {पार्षद} व वार्ड नंबर 50 पुलगांव वार्ड के कोरोना योद्धा श्रीमती हमेश्वरी अश्वनी निषाद{पार्षद} से मिलकर उपरोक्त तीनों वार्ड में घर घर सर्वे कर कोराना से पीड़ित व दिवंगत लोगों के घर जाकर फार्म भराया जा रहा है।

जिला समन्वयक नासिर खोखर ने बताया की इस महत्त्वपूर्ण कार्यकर्म के तहत हर ब्लॉक में लगभग 400 घर में करना पीड़ितों के सर्वे  के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे । और उनके आर्थिक व स्वास्थ स्थिति की जानकारी का डाटा बनाकर प्रदेश कांग्रेस , छत्तीसगढ़ सरकार और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक पहुंचाएंगे ताकि उन्हें सहायता या लाभ मिल सके ।

Related Articles

Back to top button