पेयजल व्यवस्था को लेकर नागरिकों से फीडबैक लेने खुर्सीपार पहुंचे निगम आयुक्त
भिलाई / नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत खुर्सीपार में पेयजल की व्यवस्था को लेकर नागरिकों से फीडबैक लेने आज निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने वार्ड 31 में नलों से पानी भर रही महिलाओं से चर्चा किए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नलों में पानी का प्रेशर पर्याप्त आ रहा है, इस दौरान विभिन्न घरों से कुछ देर पहले ही भरे हुए पानी की शुद्धता जांच किए जहां पानी साफ मिला। गलियों का निरीक्षण करते हुए सभी घरो व सार्वजनिक नलों में टोटी अनिवार्य रूप से लगाने तथा मोटर लगाकर पानी खींचने वालो की निगरानी करते हुए दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जोन 04 के अधिकारियों को दिए। माॅर्निंग विजिट में आयुक्त महोदय वार्ड 25 संतोषीपारा पहुंचे जहां उन्होंनें नागरिकों से टेमिफाॅस वितरण, कूलर की सफाई की जानकारी लेते हुए डेंगू से बचाव के नियमों का पालन और घर में रखे हुए अनुपयोगी पात्र में जलजमाव नहीं करने की अपील किए।
भिलाई निगम क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था को लेकर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज खुर्सीपार क्षेत्र पहुंचे और पाईपलाइन, सार्वजनिक नलों में पानी का प्रेशर का निरीक्षण किए। इस दौरान वार्ड 31 दुर्गा मंदिर के पास श्रीमती धर्मशीला देवी, श्रीमती गायत्री मिश्रा, श्रीमती सविता देवी के घरों में जाकर घर के नल में आने वाले पानी का प्रेशर और पानी की शुद्धता के बारे में जानकारी लिए जिस पर महिलाओं ने बताया कि पानी पर्याप्त आ रहा है तथा साफ है, बारिश के सीजन में कभी कभार मटमैला पानी आता है लेकिन बांकी दिनों में कोई समस्या नहीं है। आयुक्त महोदय ने महिलाओं से अपील किए बारिश के सीजन में पानी छानकर भरे ताकि जलजनित बीमारियों से बचा जा सके, उन्होंने कूलर के पानी की नियमित सफाई, तथा निगम की ओर से बांटे गए टेमिफाॅस की भी जानकारी लिए। वार्ड में ही एक व्यक्ति द्वारा गंदगी को नाली में बहाते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने कहा गया।
आयुक्त महोदय द्वारा वार्ड 30 बालाॅजी नगर में निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान का निरीक्षण किए इस दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने किए जा रहे कार्यों के पंजी का अवलोकन कराया। उन्होंने समझाईश के बाद भी कूलर, टायर, टंकी व पुराने पात्रों में भरे हुए पानी की जांच सतत रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए तथा व्यापारिक क्षेत्रों मंे गंदगी फैलाने वालो चिन्हित दंडात्मक कार्यवाही करने कहा गया।
माॅर्निंग विजिट के दौरान आयुक्त रघुवंशी जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत संतोषीपारा पहुंचे जहां डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम का निरीक्षण किए। वार्ड 25 में पैदल भ्रमण करते हुए नागरिकों से टेमिफाॅस वितरण और सफाई व्यवस्था की जानकारी लिए। इस दौरान उपस्थित जोन के अधिकारियों ने नालियों की सफाई, नाली किनारे कंटीली झाड़ियों की कटाई, सार्वजनिक नलों, बोरिंग के आस चूना ब्लीचिंग का छिड़काव की जानकारी दिए। जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत डोर टू डोर टेमिफाॅस का छिड़काव, टेमिफाॅस की रिफिलिंग, जलजमाव वाले स्थानों पर जला एवं मलेरिया आॅयल का छिड़काव किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, ईई संजय बागड़े, संजय शर्मा, अखिलेश चंद्राकर, बसंत साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाण्डे, सहा. स्वा. अधि. जावेद अली सहित जोन 04 के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।