खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला कांग्रेस महासचिव ने उग्र आंदोलन की BSP नगर सेवा विभाग को दी चेतावनी

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

भिलाई / युवा कांग्रेस जिला महासचिव अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में ड़ेंगू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज भिलाई टाउनशिप में डेंगू के दवाई का छिड़काव व मच्छर धुआं गाड़ी चलवाने भिलाई इस्पात सयंत्र (नगर सेवा विभाग) के सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ ही दवा के छिड़काव व धुंआ गाड़ी न चलाए जाने की स्थिति में उन्हें 3 दिन का समय दिया गया कहा गया की जल्द दवा का छिड़काव व धुआं गाड़ी नही चलाया गया तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

जिसमे मुख्य रूप से रवि जोसफ़, नवीन अग्रवाल, अभय सिंह ,शुभम शर्मा,शुभम सिंह,अनस अली,चंदू, अमृत आदि मौजूद थे।।

Related Articles

Back to top button