छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार की कहानी बयां करता लाखो का स्टेडियम पहली  बारिश में हुआ धारासायी, ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत

कोण्डागांव- किस तरह से सरकारी निर्माण में भ्र्ष्टाचार होता है यह देखना हो तो जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत संबलपुर में 45 लाख की लागत से बन रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य को देखकर समझ सकते हैं। जहॉ की नवनिर्मित तबूतरा और चार दिवारी पहले बारिश की भेट चढ़ गया। दराअसल पंचायत भवन के ठीक पीछे बन रहे इस विशाल स्टेडियम की जगह जब पंचायत ने एलांट की गया तो यह सामान्य सतह से बहुत अधिक गहरा था और इस निर्माण में लगे ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू करते हुए मैदान में मिट्टी डलवाना शुरू कर दिया। वहीं इसके चबूतरा और चारदिवारी को पीछे हिस्से को न तो ठेकेदार ने ध्यान दिया और न ही संबंधित विभाग के इंजीनियरों ने शायद यही वजह रही कि, गुरूवार की शाम हुई जमकर बारिश ने इनके पिल्लरों को तोड़ते हुए चारदिवारी, चबूतरा के साथ ही इसमें लगे ग्रील को धराशाही करते बहा दिया। यहॉ खामियां न केवल ठेकेदार की नजर आती है, बल्कि संबंधित विभाग व जिस साईड इंजीनियर के मार्गदर्शन में यह निर्माण कार्य चल रहा हैं उसकी भी उतनी ही गलती रही होगी तभी इस निर्माणकार्य का यह हस्त्र देखने को रहा हैं।

निर्माण कार्य का बोर्ड नदारद

निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है और यहॉ अब तक ठेकेदार ने कोई सूचना पटल बोर्ड ही नहीं लगा हैं। जिससे यह जाना जा सके कि, निर्माण कार्य कौन और किसके माध्यम से कितनी लागत से करवाया जा रहा हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी अपना बचाव करते नहीं थक रहे कि, यहॉ ठेकेदार ने बोर्ड तो लगवाया था जिसें किसी ने उखाड़ लिया होगा। सरकारी निर्माण में यह कोई पहला मामला नहीं जहॉ खामियां उजागर हो रही हो, बल्कि जिलेभर में इस तरह की खामियां आपको देखने को मिलती ही होगी। ऐसे मामलों की नियमानसार जांच करते हुए उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए, जिससे आने वाले समय में इस तरह की गलती दुबारा न दोहराई जा सकें और सरकारी पैसे के अपव्य के साथ ही समय की बचत की जा सके।

वर्सन-

डीके नेताम, ईई,लोनिवि

दीवाल गिर जाने की सूचना मिली है, जिसकी जांच करवाई जाएगी, फिलहॉल संबंधित ठेकेदार को अब तक कोई राशि जारी नहीं किया गया हैं।
                                
बुधराम नेताम, सरपंच ग्रापं. संबलपुर

स्टेडियम निर्माण में की जा रही कोताही के संबंध में कई दफे यहॉ इंजीनियरों व ठेकेदार को सही निर्माण करवाने की बात कही पर उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button