खास खबरदेश दुनिया

आज  को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान से श्याम तारा महिला महाविद्यालय मिर्जामुराद राजा तालाब मेंबृहद पौध रोपण किया गया कुल 1000 पौधे लगाए गए जिसमें  सागौन,नीम,अर्जुन,आंवला अमरूद ,महोगनी आदि के पौधे लगाए गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन थे,तथा विशिष्टअतिथि श्री कालिका सिंह निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल थे।  इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने आज नशा मुक्ति दिवस पर महाविद्यालय के छात्राओं को जागरूक किए साथ-साथ यह भी बताएं हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो नशा से बचना है और अपने घर परिवार और समाज को भी नशा से मुक्ति दिलाना है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह ब्रांड अंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने की।इस अवसर पर श्री अनिल सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई साथ साथ नशा मुक्ति की भी शपथ दिविशिष्ट अतिथि महोदय ने भी सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया और वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किए। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतू श्याम तारा महिला महाविद्यालय  एवं आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया इस अवसर पर  सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश मिश्रा सहायक कमांडेंट श्री राजेश कुमार पांडे व जवान, तथा श्याम तारा महिला महाविद्यालय से राजेंद्र प्रताप प्रबंधक, बिंदु सिंह उपाध्यक्ष,अजय, डॉ सुरेंद्र प्राचार्य ,डॉक्टर संगीता,विनोद पटेल, आनंद विजय,सविता, रुपेश आदि लोगों ने भाग लिया

 

 

विधायक, सांसद या नगर निगम के प्रतिनिधि अब प्राथमिक शहरी सहकारी बैंकों के प्रबंधन निदेशक अथवा पूर्णकालिक निदेशक नहीं बन सकेंगे. रिजर्व बैंक ने इनकी नियुक्तियों पर रोक लगाते हुए इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता भी तय कर दी है.आरबीआई ने गाइडलाइन में बताया कि शहरी सहकारी बैंकों में एमडी-डब्ल्यूटीडी पद के लिए विधायक, सांसद या नगर निगम प्रतिनिधियों को नियुक्त नहीं किया जा सकेगा. इस पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता परास्नातक या वित्तीय क्षेत्र की डिग्री मानी जाएगी. इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट, एमबीए (फाइनेंस) या बैंकिंग में डिप्लोमा अथवा सहकारी कारोबार प्रबंधन में डिप्लोमा धारक को भी एमडी-डब्ल्यूटीडी नियुक्त किया जा सकेगा. आवेदक की उम्र 35 साल से कम और 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.बैंकिंग क्षेत्र में वरिष्ठ या मध्यम स्तर के पद पर 8 साल का अनुभव रखने वाला व्यक्ति भी सहकारी बैंकों के एमडी-डब्ल्यूटीडी पद के योग्य माना जाएगा. प्रतिनिधियों के अलावा कारोबारी अथवा सहकारी कंपनी में किसी भी तरह से हित रखने वाले की नियुक्ति भी इस पद पर नहीं की जा सकेगी. आरबीआई ने कहा, एक व्यक्ति की नियुक्ति अधिकतम 5 साल के लिए होगी और उसे दोबारा भी नियुक्त किया जा सकेगा. हालांकि, पूरा कार्यकाल 15 साल से अधिक नहीं होगा. बेहद जरूरत पर ही इसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button