लगातार बिजली बंद से परेशान कवर्धा की जनता की आवाज बने नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210622-WA0025.jpg)
*लगातार बिजली बंद से परेशान कवर्धा की जनता की आवाज बने नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे
आज पूरे कवर्धा की जनता बिजली कटौती को लेकर त्रस्त है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से मिलकर पूरे कवर्धा शहर की जनता की परेशानियों को अवगत कराया एवं जल्द से जल्द उचित कार्यवाही एवं निराकरण का मांग किया कांग्रेस सरकार के बिजली बिल हाफ को निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने कहा की यहां बिजली बिल हाफ नहीं बिजली हाफ किया जा रहा है साथ ही भाजयुमो उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने अवगत करवाते हुए कहा कि लगातार शहर में वोल्टेज कम ज्यादा होते रहता है इसका जल्द से जल्द निराकरण करें साथ ही भाजयुमो शहर मंत्री योगेश चंद्रवंशी ने अधिकारी को अवगत कराया कि विगत 15 साल से ऐसी समस्या का सामना कवर्धा की जनता ने नही किया है साथ मे योगेश ठाकरे उपस्थित रहे….
शिकायत दर्ज करने वाले कर्मचारियों की कमी होने के कारण शिकायत सही समय में दर्ज नहीं किया जा रहा है एवं उसका निराकरण सही समय में नहीं किया जा रहा है विद्युत अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस विषय पर निराकरण को लेकर कार्रवाई की जाएगी….