खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हॉस्टल में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग /समग्र शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में वंचित वर्ग ईट भट्ठों/ निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिक परिवार एवं घुमंतू परिवार के बच्चों, अनाथ, शाला त्यागी बच्चे आदि हेतु आवासीय बालक एवं बालिका छात्रावास दुर्ग शहर में संचालित किए जा रहे हैं। शहरी छात्रावास में कक्षा पहली से आठवीं तक के 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेशित बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति, चिकित्सा नाश्ता और भोजन आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। छात्रावास में प्रवेश हेतु 6 से 14 वर्ष के बालक/बालिका प्रवेश ले सकते हैं इसके लिए आवेदक को पालक का आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, एकल पालक होने पर प्रमाण पत्र, पालक का फोटो, बच्चे का आधार कार्ड ,पिछली कक्षा की अनुसूची, टीसी, बैंक खाता, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र। विस्तृत जानकारी के लिए छात्रावास संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर जिला दुर्ग अधीक्षक दूरभाष संदीपनी बालक आवासीय छात्रावास फरीद नगर कोहका भिलाई जिला दुर्ग अधीक्षक दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button