कवर्धा: ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन कवर्धा के जानिब से 11 साल से कम बच्चों में अच्छे अंदाज में अजान और पूरे रमज़ान के मुकम्मल तीस रोज़े इस भरी गर्मी के दिनों में अच्छे बेहतर तरीक़े से इन होनहार बच्चों ने रोजा रखा और अच्छे अंदाज में अजान भी दिया।
इस प्रतिस्पर्धा में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने और कवर्धा के बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों के नाम सेलेक्ट कर खास अतिथि उर्दू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सरंक्षक माननीय अकरम कुरैशी और राजनांदगांव ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन अध्यक्ष अय्यूब खान के हाथों बच्चों को सम्मानित किया गया।
सभी बच्चों को अकरम कुरैशी जी उनको मार्गदर्शन दिया सभी को मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और हमेशा प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया
इस खास मौके पर मुस्लिम जमात कवर्धा के सदर और ऑल मुस्लिम वेलफेयर कवर्धा के सरंक्षक शमीम जी ने सभी आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया वही पूर्व नायब मुतवल्ली अब्दुल सईद व सरंक्षक कवर्धा ने भी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी।
कवर्धा जिले के अध्यक्ष माननीय हनीफ जी ने सभी बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और आखिर में दुर्ग संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आने वाले समय मे इस तरह के मुस्लिमों के हितों में कार्य करने संकल्प लिया।इस मौके पर मुस्लिम वेलफ़ेयर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे सभी ने मिलकर ऑल मुस्लिम वेलफेयर के बैनर तले समाज के लिए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।