1 साल से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी को भोरमदेव पुलिस द्वारा धर दबोचा
1 साल से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी को भोरमदेव पुलिस द्वारा धर दबोचा
इस प्रकार है कि प्रार्थीया श्रीमती अनारकली बाई पति रमन साहू उम्र 20 साल साकिन बठेलाटोला थाना कवर्धा द्वारा दिनांक 13-07-20 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13-07-20 के 8,09 बजे भोज प्रसाद तिवारी अपने अधियारा के साथ एक राय होकर प्रार्थीया एवं उसके पति रमन साहू ससुर रजऊ साहू सास रमला साहू को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी एवं लाठी-डंडों से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 37/20 धारा 294 ,323 ,506 ,307, 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया घटना दिनांक से प्रकरण के मुख्य आरोपी भोज प्रसाद तिवारी सकुनत से फरार था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रिचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी आर मंडावीके मार्गदर्शन में दिनांक 21-06-21 को थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद पटले द्वारा थाना भोरमदेव में अलग-अलग टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी की पतासाजी हेतु ग्राम कौहापानी गया कौहापानी जंगल से आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को अपने घर में छुपाने बताया जिसे जब तक कर आरोपी को दिनांक 21-06-21 के 14:15 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया उक्त फरार आरोपी के गिरफ्तार करने में निरीक्षक श्री मूलचंद पटले, प्रधान आरक्षक 173 प्रकाश चंद देवांगन, आरक्षक 175 सुल्तान खान, 403 अनिल साहू, 648 हेमंत ठाकुर, 717 महेश पनागर, 230 संदीप राय, 397 सतीश साहू का सराहनीय योगदान रहा।