सीमेंट प्लांट से आते वक्त ग्राम अर्जुनी सड़क में पानी कीचड़ होने के कारण मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त While coming from cement plant, due to muddy water in village Arjuni road, motorcyclist suffers accident.
सीमेंट प्लांट से आते वक्त ग्राम अर्जुनी सड़क में पानी कीचड़ होने के कारण मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अर्जुनी में एक तरफ से कहा जाए गांव की गली है और बाहर से सीमेंट प्लांट में ड्यूटी करने वाले अन्य गांव से आने जाने वाले के लिए सड़क भी है जो इस समय कीचड़ और तालाब में तब्दील हो गया है रोज दुर्घटना हो रही है लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रही है मोटरसाइकिल सवार दंपति गड्ढे में गिरने से बाल बाल बचे चोट भी आई है जिसे गांव के लोग अस्पताल पहुंचाए। ऐसे कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं रात में सीमेंट प्लांट में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी रात में रोज दुर्घटना हो रहे हैं हमने सरपंच को गांव का बात किया मैं प्रस्ताव देते देते थक गया हूं लेकिन शासन प्रशासन इसमें कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं गड्ढों और कीचड़ के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बस शासन द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। नाली नहीं होने के कारण घर में पानी घुस रहा है बता दें कि यह सड़क करीब 20 गांव को जोड़ता है सीमेंट प्लांट में आसपास के गांव के लोग इसी मार्ग से ड्यूटी करने जाते हैं जो सड़क का खस्ताहाल होने के कारण मुरली डी होते घूम कर जाना पड़ता है 2 किलोमीटर की सफर में 10 किलोमीटर घूमना पड़ता है। गांव के लोग बोल रहे हैं अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।