छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिला के कुरूद राका- गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से गांव के 8 मवेशी की मौत
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-बेमेतरा जिला के कुरूद राका- गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से गांव के 8 मवेशी की मौत हो गई है आपको बता दें कि विगत 5 दिनों पूर्व गांव में विद्युत पोल गिर गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में दी थी जिसके बाद भी विद्युत कर्मचारियों के द्वारा सुधार के कार्य नहीं किए गए और ना ही बिजली सप्लाई बंद की गई हुआ यह की विद्युत प्रवाह के चपेट में आ जाने से गांव की 8 मवेशी की मौत हो गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज थाने में ज्ञापन सौंपकर संबंधित ओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इस दौरान जनसेवक *शिवम तिवारी* ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है सम्बन्धितो पर कार्यवाही आवश्यक है।