
कवर्धा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) ने अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद भंग किए गए संगठन का पुनर्गठन कर दिया है । पार्टी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को कोरोना काल में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का आह्वान किया गया । राष्ट्र का सबसे नवोदित क्षेत्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रेणु जोगी और विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह के मार्गदर्शन से जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी व कबीरधाम जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के अनुसंशा से सत्यप्रकाश सत्यवंशी को प्रदेश महासचिव,अनुसूचित जाति विभाग
के पद पर नियुक्त किया गया आपको ज्ञात हो कि ये एक छात्र जीवन से ही संघर्ष करने वाले , आम लोगों की हक के लिए लड़ने वाले एक व्यक्ति के पद पर नियुक्ति करने पर पार्टी संगठन एवं कबीरधाम जिला के युवाओं में काफी उत्साह और जोश है ।