अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे 200 से अधिक आत्मसमर्पितों को मिला शासन की नीतियों का लाभ
आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास हेतु विशेष शिविर का आयोजन
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास
कोंडागाँव । छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदाय करने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल कोण्डागांव एवं जिला प्रशासन राजस्व अधिकारीगण जिला कोण्डागांव के संयुक्त प्रयास से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कोण्डागांव पुलिस प्रशासन की सहायता से नक्सल संवेदनशील सुदुर क्षेत्र के ग्रांमो के आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को लाभ प्रदाय करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया।
लगभग 200 आत्मसमर्पित नक्सली उपस्थित हुए
मौके पर जिला पंचायत कार्यालय में योजनाओं से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त दस्तावेजी कार्य सम्पन कराये गये। जिन दस्तावेजों की कमी थी उनको वही पर पूर्ण किया गया एवं समस्त हितग्राहियों को मौके पर ही सभी योजनाओं का लाभ प्रदाय करने का प्रयास किया गया। प्रथम चरण के शिविर आयोजन में लगभग 200 आत्मसमर्पित नक्सली उपस्थित हुए ।
मौके पर ही छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं का मिला लाभ
जिन्हें मुख्यमंत्री खाद्यान्य सहायता योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, स्कुली बच्चों को छात्रावास की सुविधा, यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत की छुट, शासकीय सेवा जैसे प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार प्रदाय किया गया।आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं उनके परिजनों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत समस्त योजनाओं का लाभ प्रदाय कर उन्हें एवं उनके क्षेत्र के अन्य रहवासियों को समाज की मुख्य धारा में जोडे रखने तथा सुरक्षा बलों की प्रति उनका विश्वास सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।
सम्पूर्ण शिविर का आयोजन प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. कोण्डागांव नुपुर राशी पन्ना (आई.ए.एस.) एवं कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित किया गया ।