10 जून को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पी.जी. कॉलेज के आडिटोरियम में किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन
कवर्धा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून गुरूवार को दोपहर 12 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कबीरधाम जिले के विकास के लिए 224 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 754 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
इस लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य में 98 करोड़ 73 लाख रूपए के 415 कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्यों से कबीरधाम जिले के नागरिक सुविधाओं का विकास होगा। कवर्धा के पी.जी. कॉलेज के आडिटोरियम में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यो का कार्यक्रम आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री बघेल के साथ कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया,वन परिवहन आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्री भाई मोहम्मद अकबर जी ,लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस सिंहदेव, गृह एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि विभाग के मंत्री रवीन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग के मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य एवं यान्त्रिकी विभाग के मंत्री गुरु रुद्रकुमार शामिल होंगे।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम कवर्धा में सांसद माननीय संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक ममता चंन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी निर्वाचित सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कबीरधाम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 10 जून को 224.74 करोड़ रूपए की सौगात मिल रही है। कबीरधाम जिले के विकास के लिए 224 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 754 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य में 98 करोड़ 73 लाख रूपए के 415 कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इन कार्यो में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, सड़क, और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी काम शामिल हैं। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के लिए इन कार्यो से निश्चित ही कबीरधाम जिले में नागरिक सुविधाओं के एक नए दौर की शुरूआत होगी।