31 पौवा देशी प्लेन व मशाला शराब जप्त, चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही….

समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 03 व 4.06.2021 को चौकी कंडरका पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी का रहने वाला कन्हैया पारधी मेन रोड तालाब के पास व ग्राम तेलगा का रहने वाला ओमप्रकाश गायकवाड अपने घर के पीछे आम जगह पर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर चौकी कंडरका स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। अलग – अलग 02 प्रकरण में 02 आरोपियो 1. कहैंया पारधी पिता मोहन पारधी उम्र 45 साल साकिन बोरसी चौकी कंडरका जिला बेमेतरा के कब्जे से 21 पौवा देशी मशाला शराब (3780ml) कीमती 1,890/- रूपये एवं 2. ओमप्रकाश गायकवाड पिता जानूराम गायकवाड उम्र 27 साल के कब्जे से 10 पौवा देशी प्लेन शराब (1800ml) एवं बिक्री रकम 960 कुल जुमला 1760/- रूपये जप्त किया गया। उपरोक्त 02 प्रकरण में 02 आरोपियो के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन व मशाला शराब जप्त जुमला कीमती करीब 3,650/- रूपये को धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।