![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210529-WA0223.jpg)
कवर्धा, बोड़ला 29मई2021 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-बोड़ला,विकासखंड-बोड़ला,जिला-कबीरधाम(छ.ग.) के 10 बिस्तर प्रसूति कक्ष में शास.हाई स्कूल-बैरख व अन्य शिक्षकों द्वारा शुद्ध हवा प्रदाय हेतु(एयर प्यूरीफायर मशीन )खंड चिकित्सा खंड अधिकारी डॉ योगेश साहू के हाथों भेंट किया गया। जिससे कोरोना जैसे महामारी में गर्भवती महिला व नवजात शिशु को शुद्ध वायु मिले और जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहे।कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र-बोड़ला के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश साहू ने इस पुनीत कार्य के लिए प्राचार्य सोहन कुमार यादव ,बीआरसी राकेश चंद्रवंशी, श्रवणकुमारअग्रवाल,प्रधानपाठक तीजराम विश्वकर्मा, व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा,व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर,शिक्षक परमेश्वर सोयाम,स.शिक्षक दीनानाथ चंद्रवंशी, नंदकुमार मेरावी,सगनु धुर्वे, विजय शर्मा, भुखन पाटिल, आदि को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।