छत्तीसगढ़

रतनपुर का लाल “सूर्यकांत” कोविड मरीजो के लिए बना मसीहा Red “Suryakant” Kovid of Ratanpur became the messiah for Marijo

रतनपुर का लाल “सूर्यकांत” कोविड मरीजो के लिए बना मसीहा
आक्सीजन मैन सूर्यकांत को मिल रहा नगरवासियो का मिल रहा सहयोग

रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी की रिपोर्ट–

रतनपुर -कोरोना संक्रमण काल के इस कठिन दौर मे जहां लोग आक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी कर आपदा को अवसर जान मुनाफा कमाने मे लगे है वही रतनपुर का रहने वाला सूर्यकांत रजक आक्सीजन की कमी से परेशान रहने वाले मरीजो के लिए किसी भगवान के रूप मे सामने आकर मदद कर रहा है पूरे नगर मे सूर्यकांत आक्सीजन मैन के नाम से जाना जा रहा है इस संक्रमित बीमारी को देखकर जहां परिवार के सगे संबंधी मुंह फेर रहे है वही अपनी जान की परवाह ना करते हुए बस एक फोन पर ही सूर्यकांत आक्सीजन सिलेण्डर लेकर जरूरत मंद तक पहुंच रहे है आँकडो की बात करे तो अभी तक इनके व्दारा 70 जरूरतमंद लोगो तक आक्सीजन पहुंचाने का काम किया गया है सूर्यकांत से प्रेरित होकर नगर के लोगो ने भी अब आक्सीजन टंकी देना शुरू किया है जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षक अनिल शर्मा ओम मेडिकल स्टोर के संचालक मनोजित जायसवाल स्व विजय कुमार तिवारी एवं स्व जयप्रकाश तिवारी की स्मृति मे समस्त तिवारी परिवार भेडीमुडा स्व श्रीमती कामिनी जायसवाल की स्मृति मे डा सूर्यप्रकाश जायसवाल जैसे सम्पन्न लोगो ने एक एक टंकी मानव सेवा के रूप मे दान मे देने का निश्चय किया है
वेतन को बनाया दान का स्वरूप
जहां लोग अपने वेतन को डिपाजिट करा कर जमीन जायजाद बनाने मे लगाते है वही रतनपुर के सूर्यकांत ने अपने वेतन को भी मानव सेवा मे लगाकर लोगो की दुआओ को अपनी सम्पति बताने मे लगा हुआ है अपनी खुद के वेतन से ही जरूरत मंद लोगो तक आक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाने का काम इनके व्दारा किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button