छत्तीसगढ़ में आज स्वास्थ्य विभाग के अनुसार को रोना के 2829 नए मरीज 56 लोगों की मौत देखें जिलेवार According to the Health Department in Chhattisgarh today, 2829 new patients of Rona see 56 deaths district-wise
छत्तीसगढ़ में आज स्वास्थ्य विभाग के अनुसार को रोना के 2829 नए मरीज 56 लोगों की मौत देखें जिलेवार रिपोर्ट
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ व संभाग प्रमुख
रायपुर पूर्णा को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 2829 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है वही आज 5097 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में मात्रा 2829 नए मामले सामने आए वही आज 5097 मरीज ठीक हुए पूरे प्रदेश में 60171 टेस्ट किए गए तो वही इस दिन कोरोना संक्रमित 56 लोगों की मौत भी हो गई वर्तमान में प्रदेश में 53480 एक्टिव मरीज है बिलासपुर में बुधवार को पचासी नए मामले सामने आए तो वही आठ लोगों की मौत पूर्णा के चलते हो गई इसके अलावा दुर्गा से 62 राजनांदगांव से 32 बालोद से 92 बेमेतरा से 26 कबीरधाम से 48 रायपुर से 102 धमतरी से 101 बलौदा बाजार से 137 महासमुंद से 101 गरियाबंद से 44 बिलासपुर से 85 रायगढ़ से 216 कोरबा से 106 जांजगीर चांपा से 178 मुंगेली से 128 गौरेला पेंड्रा मरवाही से 49 सरगुजा से 240 कोरिया से 210 सूरजपुर से 202 बलरामपुर से 201 जसपुर से 165 बस्तर से 86 कुंडा गांव सेक्टर 62 दंतेवाड़ा सुकमा से 28 38 नारायणपुर और बीजापुर से 24 नए मामले सामने आए वर्तमान में देखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में संक्रमण का प्रभाव अधिक है।