पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के नेर्तृत्व में भाजपाई बेरला थाना के सामने दिया धरना

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- कांग्रेस के टूलकिट मामले में राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद प्रदेश भर के थाने के सामने भाजपा नेताओं ने सोमवार को धरना दिया।बेरला थाना के सामने पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल के नेर्तृत्व में भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लिमाहि चौक से थाना पहुँचे।जहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी,महामंत्री बेरला मंडल डोमेन्द्र राजपूत,नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत बेरला मानक चतुर्वेदी समेत भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया ।
इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि कांग्रेस राजनैतिक लाभ के लिए इतनी अंधी हो चुकी है कि इन्होंने धर्म कर्म को भी अपनी साजिश का हिस्सा बना लिया है।ईद और कुंभ की तुलना कर धर्म को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस ने की है।कांग्रेस की करतूतो की पोल खुलने के बाद कांग्रेसी नेता बौखला गए है।यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को हथियार बनाकर भाजपा नेताओं के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करा दिया है।कांग्रेस सरकार एफ़आईआर शराब कमीशन क्रिकेट मैच असम चुनाव में व्यस्त की जगह इनको बेड, ऑक्सीजन,वैक्सीन पर जोर देने जरूरत है पर राज्य सरकार सत्ता में चूर कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों में पुलिस प्रशासन पर दबाव की गंदी राजनीति कर रही है।लेकिन हम डरने वाले नही है हम सब डॉ रमन सिंह के साथ खड़े है।
मंडल अध्यक्ष बलराम ने कहा कि यह कांग्रेस की टूल किट नही ब्रेक द नेशन किट है जिसका का इस्तेमाल कर राजनैतिक लाभ लेने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि खराब करने के इनके मंसूबे खुल कर सामने आ गए है।
वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी ने कहा कांग्रेस सदा से ही लाशों पर राजनीति करती आई है और एक बार फिर इन्होंने अपना वीभत्स चेहरा सामने रखा है।देश मे निराशा और नकारात्मक फैलाने के लिए मृत शरीर की तस्वीरो का इस्तेमाल करने का निर्देश इनके टूलकिट में दिया गया है।