सभी बैंक व्हाट डाकघर खुलेंगे सोमवार से जनसामान्य के लिए सभी प्रकार के दिखने वाले लेंस से सार्वजनिक सामान्य के लिए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/downloadfile-2.jpg)
सभी बैंक व्हाट डाकघर खुलेंगे सोमवार से जनसामान्य के लिए
अजय शर्मा ब्यूरो प्रमुख संभाग
जांजगीर कंटेनमेंट जोन संबंधी 16 मई को जारी आदेश की में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने आंशिक संशोधन किया है जिले में स्थित समस्त शासकीय एवं अशासकीय बैंकों तथा शासकीय डाकघरों को न्यूनतम 50% कर्मचारियों के उपयोग के साथ व्यवसायिक कार्यालय जन सामान्य हेतु टोकन सिस्टम के आधार पर बैंक के निर्धारित समय में संचालन की अनुमति प्रदान की गई है सहकारी बैंकों को समिति वार ग्राम वार रोस्टर तैयार कर टोकन सिस्टम के आधार पर जन सामान्य लेनदेन संचालन की अनुमति होगी सहकारी बैंकों के निर्देश और covid 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर समिति के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी समस्त बैंक डाकघर प्रबंधन जारी निर्देशों कोविड 19 प्रोटोकॉल का उचित व सामाजिक शारीरिक दूरी के उपायों का पालन करना अनिवार्य है नगरी सीमा के बाहर कृषि उपकरणों के विक्रय की अनुमति सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संशोधित आदेश अनुसार नगरीय निकाय सीमा के बाहर के क्षेत्रों में कृषि से संबंधित कृषि मशीनरी उपकरण ट्रैक्टर ट्राली थ्रेसर रोटावेटर हार्वेस्टर के विक्रय हेतु दुकानों गोदामों को खोलने की अनुमति प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी ग्रीष्मकालीन धान की कटाई शुरू हो रही है इस हेतु धान और खाद्यान्न फसलों की नीलामी और बिक्री खरीदी से संबंधित मंडियों जो परंपरागत रूप से धान और फसलों की नीलामी करती है।