छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सात हितग्राहियों को 6 लाख 99 हजार 800 रूपए आर्थिक सहायता राशि का किया चेक वितरण  कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सात हितग्राहियों को 6 लाख 99 हजार 800 रूपए आर्थिक सहायता राशि का किया चेक वितरण  Cabinet Minister Shri Mohammad Akbar distributed check of Rs 6 lakh 99 thousand 800 to seven beneficiaries through video conferencing

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सात हितग्राहियों को 6 लाख 99 हजार 800 रूपए आर्थिक सहायता राशि का किया चेक वितरण

प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परता से की जा रही कार्यवाही

कवर्धा, 22 मई 2021। बोड़ला विकासखंड के बैगा बाहूल्य ग्राम दुर्जनपुर में 30 मार्च को आगजनी घटना से प्रभावित 7 हितग्राहियों को वन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद प्रभावित परिवारों को शीघ्रता से राहत पहुंचाई गई थी। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज विडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सात हितग्राहियों को 6 लाख 99 हजार 800 रूपए आर्थिक सहायता राशि का किया चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर बोड़ला एसडीएम श्री प्रकाश टण्डन, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम, श्री पीताम्बर वर्मा एवं तहसीलदार विशेष रूप से उपस्थित थे।
बोड़ला एसडीएम श्री प्रकाश टण्डन ने बताया कि बोड़ला तहसील के ग्राम दुर्जनपुर में 30 मार्च को आगजनी से 7 हितग्राहियों के मकान क्षतिग्रस्त हुवे थे। आगजनी हितग्राहियों के कच्ची मकान, बर्तन की पुर्ण क्षति, कपड़ा की पुर्ण क्षति, पशुशेड की पुर्ण क्षति, पशु हानि हुई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम दुर्जनपुर निवासी श्रीमती पुसिया बाई बेवा अमृत बैगा को 98 हजार 900 रुपए, बिरसु पिता भवर सिंह बैगा को 1 लाख 400 रुपए, वैशाखु पिता बिरसु बैगा को 1 लाख 400 रुपए, मोतीराम पिता बिरसु बैगा को 98 हजार 900 रुपए, धनसिंह पिता भैयालाल यादव को 1 लाख 3 हजार 400 रुपए, अनिल पिता बिरसु बैगा को 98 हजार 900 रुपए और सुकलु पिता इतवारी यादव को 98 हजार 900 रुपए की स्वीकृत दी गई थी। जिसका आज कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर द्वारा चेक का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने है, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्यवाही की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है। जितने भी प्रकरण हुए है उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें इसलिए वे खुद उनके घर पहुंचकर विपत्तिग्रस्त परिवार से भेंट मुलाकात कर उन्हे आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान कर रहे है। उन्होंने विपत्तिग्रस्त हितग्राहियों को विभिन्न कार्यालयों में भटकना ना पड़े इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए है।

Related Articles

Back to top button