छत्तीसगढ़

विधायक श्री चंदन कश्यप ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण MLA Mr. Chandan Kashyap inspected the district hospital

विधायक श्री चंदन कश्यप ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मरीजों को फल का किया वितरण, जाना हाल

नारायणपुर 21 मई 2021- हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित गतिविधियों को देखा और साफ-सफाई, भोजन, मरीजों को दी जाने वाले सुविधाओं, आदि की जानकारी ली। विधायक श्री कश्यप ने जिला अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर को लौटने की शुभकामना दी। इस दौरान उन्होंने मरीजों से जानकारी लेते हुए उन्हें दिये जाने वाले भोजन, नाश्ता, दवाईयों आदि के बारे में पूछा। विधायक श्री कश्यप ने मरीजों को फल एवं अन्य सामग्री का भी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से बातचीत की और कार्य के दौरान आने वाले दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पंडीराम वड्डे, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम, संजय राय, रवि देवांगन सहित सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button