छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण कोविड केयर सेन्टर नरहरपुर का किया अवलोकन, आक्सीजन बेड बढ़ाने के दिये निर्देश Parliamentary Secretary Shishupal Shorey inspected the immunization drive in rural areasObservation of Kovid Care Center, Narharpur, instructions given to increase oxygen bed

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण
कोविड केयर सेन्टर नरहरपुर का किया अवलोकन, आक्सीजन बेड बढ़ाने के दिये निर्देश

कंाकेर। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के द्वारा दिनांक-14.05.2021 को संरगपाल विकास खण्ड कांकेर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के द्वारा टिकाकरण के द्वितीय डोज लगवाने में उदासीनता को देखते हुए जिला कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जो अच्छी पहल है, कोरोना संक्रमण के भय से ग्रामीणजन कांकेर एवं नरहरपुर में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में आने से परहेज कर रहे थे किन्तु गांव में टीकाकरण की पहल होने से लोगों में काफी उत्साह है और सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण के लिए आगे आ रहे है । श्री शिशुपाल शोरी द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई हैै कि अफवाहों से सावधान रहे एवं निर्भय होकर टीका लगवाये क्योंकि टीका ही कोरोना से बचने का एकमात्र विकल्प है।
विधायक श्री शोरी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा में चल रहे कोविड-19 जांच की जानकारी भी ली गई एवं जांच हेतु आवश्यक कीट के उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। उसके पश्चात नरहरपुर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का भी अवलोकन किया गया वर्तमान में 50 बेड है जिसमें 05 आक्सीजन बेड है जिन्हें तत्काल बढ़ाये जाने के निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि हरनेक सिंह औजला, अनुविभागीय अधिकारी यू.एस. बन्दे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ज.पं. कांकेर कल्पना धु्रव, नरहरपुर तहसीलदार आशा मौर्य, बी.एम.ओ. नरहरपुर प्रशांत ठाकुर, सी.एम.ओ. नरहरपुर यशवंत वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के ड्यूटीरत डाॅक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button