भानपुरी में पुलिस ने ठगी से बचने के उपाय बताएं
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भानपुरी । पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमेष बरैया की पर्यवेक्षण में पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के महत्वाकांक्षी योजना” मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस की तर्ज पर पुलिस जन मित्र योजना के अंतर्गत थाना परिसर भानपुरी में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी निवेश बरैया के द्वारा साइबर अपराध इसके तहत बैंक कर्मी बताकर मोबाइल से फर्जी कॉल कर बैंक खाता नंबर आधार नंबर ओटीपी नंबर पैन कार्ड नंबर पूछकर ऑनलाइन ठगी करने एटीएम क्लोनिंग कर ठगी करने व्हाट्सएप फेसबुक से होने वाले अपराध हुआ इससे बचने के उपाय बताएं यातायात नियमों का पालन करने व दुर्घटना से बचने के उपाय ग्राम में ग्राम रक्षा समिति बनाने की कारण व इसके कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारियां देते हुए जनता की शिकायतों पर शीघ्र निराकरण करने व सहयोग करने समझाइश दी गई।
भानपुरी थाना प्रभारी डीआर नाग के द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को काम की तलाश में बाहर अन्य प्रदेश जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी तत्काल थाना को देने ग्राम में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों फेरी लगा कर कपड़ा बेचने वाले ही व्यक्तियों सोने-चांदी के आभूषणों का सफाई करने वाले महिला पुरुष से आभूषणों का सफाई ना कराने बाल अपराध पॉक्सो एक्ट वाहन दुर्घटना छति पूर्ति राशि प्राकृतिक तौर पर होने वाले मृत्यु में विपक्ष को मिलने वाले माझा राशि के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई बैठक में उप निरीक्षक अमित कौशिक के द्वारा लोगों की तत्कालीन सहायता हेतु पुलिस विभाग के द्वारा संचालित डायल 112 के बारे में जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधी गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचित करने व सहयोग करने की अपील करते हुए डायल 112 की सही उपयोग करने की राय दी गई ।
इस कार्यक्रम में भानपुरी सहित फरसागुड़ा ,बनियागांव सोनारपाल ,बालेगा, नंदपुरा, मांदलापाल आदि ग्राम की सरपंच पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।