छत्तीसगढ़राजनांदगांव
कोरोना से माता-पिता खो चुके बच्चों को निशुल्क शिक्षा रायल किड्स कॉन्वेंट में, Free education for children lost to parents from Corona at Royal Kids Convent

राजनांदगांव से नीलकंठ साहू की रिपोर्ट
राजनांदगांव / स्थानीय रॉयल किड्स कॉन्वेंट प्रबंधन ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस महामारी में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है, उन्हें रॉयल किड्स कॉन्वेंट में संस्था के फाउंडर डॉ जे बी सिंह की स्मृति में निशुल्क पढ़ाया जाएगा तथा नि: शुल्क पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें पुस्तके एवं कॉपियां भी दी जाएंगी । प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अध्यक्षा डॉ सविता सिंह,संजय बहादुर सिंह, अशोक चौधरी द्वारा यह घोषणा की गई है।