छत्तीसगढ़

प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी देना, दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय- रूपेन्द्र कोर्राम, कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष

के शशिधरण

केशकाल। वर्तमान समय में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में शुरु हुऐ देशी,विदेशी शराब की आनलाईन बिक्री को लेकर युवा गाण्डा समाज एकता मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष रूपेन्द्र कोर्राम ने छ.ग. राज्य सरकार द्वारा लिया गया इस निर्णय को दूर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय बताया। उन्होंने कहा है की छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश में ऐसा कोई राज्य नहीं होगा जो परिवार विघटन के अनेक कारणों में एक कारण शराब का सेवन है। जिसे घर-घर पहुंचाया जाना छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बेहद शर्मनाक निर्णय हैं। शासन के इस निर्णय का घोर विरोध होना चाहिए और शासन द्वारा इस पर पुनर्विचार कर आम जनता के हित में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कोई अच्छा निर्णय लेकर कार्य किया जाना चाहिए। पूरा देश आज कोरोना की कहर से जूझ रहा है सैकड़ो लोग इलाज के अभाव में मृत्यु को गले लगा रहे है वही पूरे देश मे कोरोना कहर में छतीसगढ़ प्रदेश भारत देश में दूसरे स्थान पर है आये दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ना व्यवस्था है ना वैक्सीन लगाने के कार्य जोरो पर है और नही इलाज ठीक से हो पा रहे है।

जनता सांसों के लिए तरस रही है और  सरकार शराब बेचने में व्यस्त है

रूपेन्द्र कोर्राम ने बताया कि सरकार आम जनता के प्रति गंभीर नही है आम जनता को आर्थिक तंगी में सहयोग देने के बजाय शराब की घर पहुच सुविधा देकर लोगो को आर्थिक संकट में धकेल रही है और स्वयं आपदा मे अवसर ढूढंकर राज कोष को भरने में लगे हैं वो भी ऐसे समय मे जब लोगो के पास राशन के लेने को पैसे नही हैं लोग राशन सामग्री लेने के लिए तरस रहे है एक तरफ दुकानदारों के अधिक मूल्य में राशन देने की मार वही दूसरी तरफ शराब को लोगो के घर पहुँचा कर आर्थिक तंगी से मार रही है राज्य सरकार ऐसे निर्णय तत्काल वापस ले मै ऐसे सरकार द्वारा शराब की होम डिलवरी देने वाले निर्णय की कड़ी निंदा करता हैं।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button