अपराधखास खबरछत्तीसगढ़

ट्रक में 24 नग भैंस को कत्लखाना ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस प्रशासन ने घेरा बंदी कर पकड़ा जिसमे 2 आरोपी को जेल भेजा गया है

आयुष वर्मा की खबर

बोड़ला ब्लाक में लगातार हो रही है गो तस्करो पर कार्यवाही

 

तरेगाव जंगल थाना की बड़ी कार्यवाही

 

मुखबिरी से सूचना प्राप्त पर तरेगाव जंगल पुलिस प्रशासन के प्रयसो से ट्रक क्रमांक CG 04 MN9633बिलासपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में 24 नग भैंस को कत्लखाना ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस प्रशासन ने घेरा बंदी कर पकड़ा जिसमे 2 आरोपी को जेल भेजा गया है साथ ही जानवरो को भोरमदेव गोशाला में रखा गया है

आरोपी का नाम (1) हारून पिता मोहमद अनसार उम्र 32 वर्ष मुजफरपुर उत्तरप्रदेश(2)जितेंद्र कुमार शंकवार पिता रामलाल 27 वर्ष कानपुर देहात उत्तरप्रदेश के लोग शामिल थे

 

Related Articles

Back to top button