*रेवे में शिवनाथ नदी को चीर रहे रेत तस्कर, प्रशासन जानकर भी मौन,सरपँच परेशान*
*बेमेतरा/कोदवा:-* बेरला विकासखण्ड के ग्राम रेवे में शिवनाथ नदी का किनारा रेत तस्करों व माफियाओं के लिए बिग स्पॉट बनता नज़र से रहा है। जिसमे प्रशासन की निष्क्रियता व उदासीनता भी सामने आ रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरला के शिवनाथ तटबन्धी क्षेत्र में इनदिनों कुछ अवैध रेत खननकर्ता एवं तस्कर जिम्मेदार प्रशासन के कुछ अफसर के साथ मिलकर ज़िलाव्यापी प्रभावी लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए गर्मी के सीजन के भरपूर फायदा उठा रहे है, और महामारी के इस भीषण दौर में अपदाकाल को खनन माफिया सुनहरे अवसर में तब्दील कर रहे है। आलम यह है कि सरपँच सहित ग्रामीणो द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कड़ी कार्यवाही करने के बजाए माई-मौसी का सम्बंध निभाते करते औपचारिक खानापूर्ति करते नज़र आ रहे है। अमूमन क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों के चलते आम लोगों के बीच प्रशासन के प्रति नकारात्मकता एवं अविश्वसनियता उत्पन्न हो रहा है। जिस पर ज़िला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।इस सम्बंध में ग्राम पंचायत रेवे कर सरपँच धनेश्वरी कौशल एवं सरपँच प्रतिनिधि दिनेश कौशल सहित ग्रामवासियों ने प्रशासन से रेत तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने मांग की है।