नारायणपुर / सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अनुज कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 09.05.2021 को डीआरजी की पुलिस पार्टी द्वारा नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम ईरकभट्टी में दबिश देकर नक्सली आरोपी सन्नु पोटाई पिता स्व0 कोसा राम पोटाई उम्र 28 वर्ष जाति माड़िया निवासी ईरकभट्टी थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर दिनांक 30.10.2020 को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ईरकभट्टी रोड में पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था, जिसमें शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 10.05.2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 11.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त नक्सली आरोपी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये को ईनाम घोषित किया गया था।
Related Articles
14 अप्रैल से 21अप्रैल तक बिलासपुर जिले के अंतर्गत सभी क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया। इस दौरान पूरे जिले में संचालित सभी शराब की दुकानें भी बंद रहेगी।From 14 April to 21 April, all the areas under Bilaspur district were declared as content zones. During this time, all liquor shops operating in the entire district will also be closed.
April 11, 2021