छत्तीसगढ़

होमआईसोलेशन में रहने वाले मरीजों को चिकित्सा पारामर्श देेने डाॅक्टरों की लगाई गई ड्यूटी Duty imposed by medical doctors to give medical treatment to patients living in homelessness

होमआईसोलेशन में रहने वाले मरीजों को चिकित्सा पारामर्श देेने डाॅक्टरों की लगाई गई ड्यूटी

कांकेर- कोविड-19 से प्रभावित होमआईसोलेशन में रहने वाले मरीजों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श देने के लिए डाॅक्टरों को दायित्व सौंपे गये है। कांकेर विकासखंड के विभिन्न गांवों में रहने वाले मरीज, जो अपने घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए डॉक्टर एवं चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत कांकेर शहरी क्षेत्र के होमआईसोलेशन में रहने वाले मरीजो को उपचार संबंधी सलाह देने के लिए अभिषेक कचवाहा की ड्यूटी लगाई गई है, उनका मोबाईल नंबर 96696-52666, बागोडार एवं निकटतम ग्राम के लिए सत्येन्द्र कुमार जैन 94242-90207, मर्दापोट्टी एवं निकटतम ग्राम के लिए राकेश सोनवानी 80854-90060, धनेलीकनहार एवं निकटतम ग्राम के लिए डा. आशुतोष गंगराले 62634-02034, कोकपुर एवं निकटतम ग्राम के लिए कौशल कुमार दिल्लीवार 62654-47475 एवं 75871-16117, पीढ़ापाल एवं निकटतम ग्राम के लिए ललित मांडवी 97546-39715 चिकित्सकीय सलाह की आवश्यकता हो तो इनसे तत्काल संपर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। कांकेर कंट्रोल रूम का नंबर 7879-979576, नोडल अधिकारी डा.ॅ तनु शुक्ला 62673-28093, डा.ॅ वंदना मंडावी 81037-25419, हेमशंकर सिन्हा 83052-03352, सुरेंद्र प्रयाग 81039-66872।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम और संबंधित सेक्टर के मरीज जो ग्रामों में अपने घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए भी डॉक्टर एवं चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। भानुप्रतापपुर शहर एवं निकटतम ग्राम के लिए डॉ विवेक देशमुख 70007-96881,डॉ इमरान खान 62650-92354, विजय कौशिक 62635-61032,जया मिश्रा 62643-99134, कोरर एवं निकटतम ग्राम के लिए डॉ वैभव हिरवानी 88390-82938, धनंजय साहू 99775-70016, केवटी एवं निकटतम ग्राम के लिए डॉ डी. के. सोनी 94791-65545, शान्ति भूषण पांडेय 81037-80546, हाटकर्रा एवं निकटतम ग्राम के लिए नवीन पांडेय’ 94242-75950,देव कुमार साहू 75873-66074, भानुप्रतापपुर कंट्रोल नंबर 62636-19389, डॉ. विद्या नागवंशी कोडोपी 75872-77642, डॉ. तेजस्वी परीहार 77480-02534, डॉ. शशिकला तिग्गा 80857-18832, इसके नोडल प्रभारी डॉ गोल्डी लांजेवार 97550-20890 और कोरर डॉ. हेमंत चंद्राकर 94242-39623।
चारामा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के मरीज जो ग्रामों में अपने घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें चिकित्सा परामर्श के लिए डॉक्टर एवं चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। चारामा एवं ग्राम खरथा, सिरसिदा, जैसकर्रा, चिनौरी, माहुद के लिए डॉ रंजना गुप्ता 94252-61775, लक्षमेंद्र सिन्हा 94077-16004, सेक्टर कुर्रुटोला एवं ग्राम अंवरी, चारभाठा, कुर्रुटोला, चांवडी, भार्रीटोला, साल्हेटोला, कसावाही के लिए श्री सुनील जैन 93406-89220, कोटतरा एवं निकटतम ग्राम के लिए डॉ पी. एस. प्रधान 70249-77500, निशा केवलरामनी 99260-14707, हल्बा एवं ग्राम हाराडूला, पंडरीपानी, जुनवानी, जेपरा, कोटेला, रानीडोंगरी के लिए डॉ योगिता जैन 93992-98675, श्री यू एस नागराज 88156-343724,लखनपुरी एवं ग्राम शाहवाड़ा, टंाहकापार, भैसाकट्ट, खैरखेड़ा, तेलगरा, उदकुडा के लिए डॉ पी. एस. प्रधान 70249-77500, खेमिका सिन्हा 97529-00330, अभिषेक पाठक 87707-10630, चारामा कंट्रोल रूम नंबर 86024-91985 और 78795-13652 इसके लिए नोडल प्रभारी चारामा डॉ रंजना गुप्ता 94252-61775, उक्त नंबरों से संपर्क कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निराकरण करा सकते हंै।

Related Articles

Back to top button